थराली: कोरम पूरा न होने की वजह से नहीं हो पाई नगर पंचायत की बैठक

September 10, 2020 | samvaad365

थराली: तहसील सभागार थराली में होने वाली सेफ्टी मैनेजमेंट की एक अहम बैठक सिर्फ इसलिए स्थगित हो गयी क्योंकि बैठक में न तो सम्बंधित विभागों के अधिकारी पहुंचे और न ही नगर पंचायत की मुखिया यानी नगर पंचायत की अध्यक्ष बैठक में सिर्फ तहसीलदार थराली, लोक निर्माण विभाग के सहायक और कनिष्ठ अभियंता और नगर की अधिशासी अधिकारी ही पहुंचे. लिहाजा कोरम पूरा न होने की वजह से बैठक स्थगित कर दी गई.

दरसल नगर की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी द्वारा नगर इन सभी को प्रोटोकॉल फ़ॉर सेप्टेज मैनेजमेंट की बैठक में बुलाया गया था.  इस बैठक को उपजिलाधिकारी थराली की अध्यक्षता में होना था. इस बैठक में नगर क्षेत्र में सीवर लाइन और अन्य विकास कार्यो के निष्पादन के लिए एक समिति का गठन भी होना था लेकिन बैठक में अधिकारी तो अधिकारी खुद नगर पंचायत की अध्यक्ष तक नही पहुंची.

हालांकि सूत्रों की माने तो नगर पंचायत थराली में इस समय सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है, कभी नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड मेम्बरों में ही तनातनी शुरू हो जाती है. तो कभी नगर प्रशासन और चुने गए जनप्रतिनिधियों में ही गहमागहमी शुरू हो जाती है , लेकिन इस तनातनी से थराली नगर पंचायत के विकास पर जो प्रभाव पड़ रहा है इससे चुने गए जनप्रतिनिधियों को शायद कोई सरोकार नही.

नगर पंचायत थराली की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी विभागों को बैठक की सूचना पत्र के माध्यम से दी गयी थी लेकिन बावजूद इसके न तो नगर पंचायत अध्यक्ष और न ही अन्य कई विभागों के अधिकारी बैठक में पहुंचे जिसके चलते बैठक स्थगित करनी पड़ी.

वहीं पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती से उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर प्रशासन की ओर से 7 तारीख को बना पत्र उन्हें 8 तारीख की शाम को प्राप्त हुआ लिहाजा किसी दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण वे बैठक में नही पहुंच सकी और उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी को बैठक में उनके प्रतिनिधि के रूप में भेजा गया. तनातनी पर उनका भी कहना यही था कि सबकुछ ठीकठाक है।

अब सवाल ये है कि क्या सबकुछ ठीक है अगर ठीक होता तो सड़कों पर गड्ढे न बने होते, नालियां बन्द न होती, शौचालयों की हालत यूँ बदहाल न होती, नगर पंचायत की परिसंपत्ति कूड़ेदान यूँ गधेरों में न गिरे होते, सब कुछ ठीक ठाक होता तो शायद स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत थराली भी नम्बर एक पर होता.

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: डंपर ट्रक की तेज़ भिड़ंत में धू धू कर जला ट्रक, दो लोग घायल

संवाद365/गिरीश चंदोला

54120

You may also like