थराली: दम तोड़ रही है पथ प्रकाश योजना, कहीं स्ट्रीट लाइट खराब तो कहीं है नदारद

July 7, 2022 | samvaad365

वर्ष 2016 में नवगठित नगर पंचायत थराली में आमजन की सुविधा के लिए बिजली के खंभों पर लगी पथ प्रकाश योजना दम तोड़ती नजर आ रही है यहां नगर पंचायत के चार वार्डो में से जहां थराली वार्ड अभी तक भी इस योजना से कोसों दूर है और इस वार्ड में अभी तक एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी है वहीं कुछ वार्डो में बहुत ही कम संख्या में स्ट्रीट लाइट लग पाई हैं वहीं भेटा वार्ड के बाजार क्षेत्र समेत अपर बाजार वार्ड के सड़क से सटे बाज़ार क्षेत्रो में रात्रि में आवजाही की सुगमता के लिए लगी स्ट्रीट लाइटे लंबे समय से खराब ही चल रही है जिन्हें सुधारने या बदलने की अब तक नगर पंचायत प्रशासन जहमत तक नहीं उठा सका है स्थानीय व्यापारियों से सुविधाओ के नाम पर यूजर चार्जेज तो लिया जा रहा है लेकिन सुविधाओ के नाम पर जलती बुझती लाइटे तो कहीं लंबे समय से खराबपड़ी स्ट्रीट लाइटे आमजन को मुंह चिढ़ा रही हैं

आपको बता दें कि नगर क्षेत्र में रात्रि में प्रकाश की सुविधा के लिए नगर पंचायत के चार वार्डो के लिए नगर प्रशासन ने तकरीबन 281 लाइटो की खरीददारी की थी जिसमें से अब कई क्षेत्रों में लगी लाइटे वर्तमान में बंद पड़ी हैं और कई जगहों पर लाइट लगी ही नहीं है

हालांकि नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के भीतर नगर क्षेत्र में खराब पड़ी लाइटो को सुधार लिया जाएगा और जहां लाइटो को बदलने की आवश्यकता होगी वहां इन्हें बदला भी जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि जिन वार्डो में एक भी स्ट्रीट लाइट अब तक नहीं लग पाई है वहां भी जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी

संवाद 365, गिरीश चंदोला

यह भी पढ़ें- रामनगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, 200 से ज्यादा रिजॉर्ट्स में हो रही हैं नाप जोख की कार्रवाई

78151

You may also like