बाजारों में करवाचौथ की रौनक… महिलाएं लगवा रही हैं मेंहदी

October 15, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में करवाचौथ की तैयारी के लिए बाजारों में रौनक बढ़ गई है, सौंदर्य प्रसाधन से लेकर साड़ियां और जेवरात खरीदने बाजार तक महिलाएं पहुंच रहीं हैं. वहीं, मेहंदी लगवाने के लिए भी स्टॉलों पर भीड़ बढ़ रही है. करवाचौथ की तैयारी के लिए खरीदारी को लेकर पिछले दो दिन से बाजार में रौनक बढ़ गई है. हरिद्वार के ज्वालापुर, रानीपुर मोड़ और कनखल के बाजारों में खासी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत कर पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं. ऐसी मान्यता है की भगवान शिव और माता पार्वती के अटूट प्रेम के साथ साथ उनका दाम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहे ऐसी कामना महिलाएं करती है.

यह खबर भी पढ़ें-गहरी खाई में गिरी कार… पांच की मौत

यह खबर भी पढ़ें-मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रीगणों को दिया गया ई-मंत्रिमंडल का प्रशिक्षण

संवाद365/नरेश तोमर

42520

You may also like