पौड़ी से श्रीनगर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 119 का हाल बेहाल, सड़क बनी तालाब, नजर आएंगे गड्ढे ही गड्ढे

October 10, 2021 | samvaad365

पौड़ी से श्रीनगर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 119 से अगर आप जाने की सोच रहे तो जरा संभल कर जाएयेगा क्योकि बरसाती दौर के चलते इस राजमार्ग पर आपको सड़क कम और छोटे छोटे तालाब ज्यादा नजर आएंगे जिसपर अभी तक स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया है इसलिए यदि आप यहां से गुजरे तो संभल कर जाए क्योकि सड़को पर बने ये गड्ढे हादसों को कभी भी न्यौता दे सकते हैं । वहीं अब विपक्ष की ओर से लगातार इन गड्ढों की भरपाई के लिए बीजेपी सरकार पर सवाल उठोए जा रहे हैं । विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उत्तराखंड की सड़के गड्ढों से मुक्त होंगी लेकिन पौड़ी में सड़के गड्ढों से युक्त हैं ।

यह भी पढ़ें-‘ उत्तराखण्ड में धामी ज्यू छाई रै ‘‘ पहाड़ी गीत हुआ रिलीज ,सीएम धामी ने किया गीत का विमोचन

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी का कहना है कि सरकार सड़कों के गड्ढे तक नहीं भर पा रही है जिससे सरकार के हवाई विकास के दावें धरातल पर खोखले सिद्ध हो रहे हैं जो जिले की खस्ताहाल सड़क साफ बयां कर रही है।वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी से पौड़ी के जिलाध्यक्ष संपत रावत ने कहा कि विपक्ष का काम कहने का ही है लेकिन सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, जहां भी गड्ढों की सूचना मिलती है तुरंत वहां सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाता है ।

हालांकि मीडिया के सवाल पर पौड़ी के जिलाधिकारी ने कहा की सड़को की हालत जल्द सुधारने के निर्देश नेशनल हाइवे लोक निर्माण विभाग को दिए हैं जल्द इसका काम भी शुरू किया जाएगा ।पौड़ी के डीएम के निर्देश देने के बाद अब देखना ये है कि कब तक इन गड्ढों की भरपाई का काम हो पाता है लेकिन आखिर अब तक क्यो प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया ये बड़ा सवाल है क्योकि इस सडक से रोजाना सफर करने वाले सैकड़ो यात्री और राहगीर सड़क हादसे के डर में यहां से सर्तक होकर चलने को मजबूर हैं ।

संवाद365,भगवान सिंह 

 

67634

You may also like