जिला चमोली मुख्यालय को जोड़ने वाले पुल की हालत बनी हुई हैं जजर्र, बड़े हादसे का डर

September 2, 2021 | samvaad365

जिला चमोली मुख्यालय को जोड़ने वाले पुल की हालत जजर्र बनी हुई है, जिसके सुधारीकरण की मांग समाजसेवी दीपक फर्स्वाण ने उठाई है.

जिला चमोली मुख्यालय गोपेश्वर को जोड़ने वाला मेन पुल की हालत खस्ताहाल बनी हुई है. इस पुल का निर्माण 1971 में हुआ था और 52 साल होने के बाद भी आज तक इस पर सुधारीकरण नहीं हुआ है. यूकेडी के जिला संगठन मंत्री और समाज सेवी दीपक फर्स्वाण ने कहा है की पुल के फाउंडेशन के पूस्ते में पानी जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. उन्होंने कहा की शासन-प्रशासन और पीडब्ल्यूडी मोन बैठा है और पुल टूटने की कागार पर है. उन्हें कहा की जल्द ही विभाग द्वार इसे ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

(संवाद365/संदीप बर्त्वाल)

यह भी पढ़ें-  कोटद्वार- मालन, सुखरों और खोह नदी में अवैध खनन, प्रशासन की खानापूर्ति कार्रवाई पर सवाल खड़े

65705

You may also like