जोशीमठ में मजदूर वर्ग पर रोजी रोटी का संकट

February 3, 2023 | samvaad365

जोशीमठ में हो रहे भू धसाव के कारण अब मजदूर वर्ग पर भी रोजी रोटी का संकट मंडराने लग गया है। मजदूर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर यह कह रहे हैं, कि यदि समय रहते जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी का बंद पड़ा काम चालू नहीं करवाया गया तो वे जबरन बैराज साइट पर काम करने चले जाएंगे। जोशीमठ में पिछले कई महीनों से पड रही दरारों के कारण स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन द्वारा अग्रिम आदेशों तक जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी की टनल साइड का कार्य रुकवाया हुआ है।

जिस वजह से वहां काम कर रहे मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट टूट पड़ा है। गौरतलब है, कि जबसे जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी का कार्य बंद हुआ है तब से वहां काम कर रहे लगभग 800 के करीब लोकल मजदूर सड़क पर आ गए हैं। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना हैं, कि जब से परियोजना का कार्य बंद हुआ तब से उनका वेतन रुक गया है और आजीविका चलानी मुश्किल हो गई है।

काम दो या जेल में डाल दो

जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी की टनल साइड पर वर्षों से काम कर रहे मजदूरों यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र खनेडा की अगुवाई में मजदूरों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि या तो काम दो या फिर हमें जेल में डाल दो। मजदूरों का यह कहना है, कि टनल साइड का काम बंद होने की वजह से बच्चे पालना मुश्किल हो गए हैं। यदि समय रहते स्थानीय प्रशासन द्वारा एनटीपीसी के बंद पड़े टनल साइट के कार्य को शुरू नहीं करवाया गया तो मजदूर अपने आप टनल साइड का काम शुरू कर देंगे. उसके बाद चाहे पुलिस प्रशासन उन को उठाकर जेल में क्यों ना डाल दे। मजदूरों ने कहा कि उनकी आजीविका प्रभावित हो गई है उनके पास खाने के लिए अब कुछ नहीं बचा अगर जेल जाएंगे तो प्रशासन को बाल बच्चों सहित मजदूरों का भरण पोषण भी करना पड़ेगा।

 

सड़क पर आए 800 मजदूर

निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना एनटीपीसी की टनल साइड का कार्य बंद होने के कारण कंपनी में काम कर रहे लगभग 800 के करीब मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट टूटा है। यहां अन्य मजदूरों के अलावा 800 मजदूर ऐसे हैं जो इस ही क्षेत्र के हैं। कार्य बंद होने के कारण उन सभी 800 मजदूरों के परिवार को दाने-दाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। मजदूरों ने मांग की है कि अति शीघ्र टनल साइड का कार्य प्रारंभ करवाया जाए। मजदूरों का दोहन ना किया जाए।

संवाद 365,परी रमोला

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में एवलांच का अलर्ट

85380

You may also like