27 दिनों की यात्रा के बाद बंद हुए हेमकुण्ड साहिब के कपाट, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

October 10, 2021 | samvaad365

सुखमणि साहिब पाठ व इस वर्ष की अन्तिम अरदास के बाद हेमकुण्ड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बन्द हुए,इस मौके पर करीब दो हजार श्रद्धालु मौजूद रहे। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल की यात्रा महज 27 दिन ही चली।27 दिनों के बाद आज दोपहर डेढ़ बजे पूरे धार्मिक रीति रिवाज व मान्य परम्परा के अनुसार कपाट बन्द होने की प्रक्रिया के तहत प्रातः सवा दस बजे सुखमणि साहिब का पाठ आयोजित हुआ।सवा ग्यारह बजे से सवा बारह बजे तक शबद-कीर्तन, ठीक 1 बजे हुक्मनामा और इसके उपरांत पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की पंच प्यारों की अगुवाई में सतखण्ड में सुशोभित किया गया। इस दौरान पंजाब से पहुंची बैंड पार्टी की मधुर धुन व बोले सोनिहाल के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था। हेमकुण्ड साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई मिलाप सिंह ने इस वर्ष की अन्तिम अरदास व हुक्मनामे का वाचन किया।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें- राम स्थली पहुंची ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई, महामंडलेश्वर दयाराम महाराज को उत्तरीय ओढ़ाकर लिया आर्शीवाद

 

67673

You may also like