शीतकाल के लिए बंद हुए भगवान बद्री विशाल के कपाट

November 18, 2019 | samvaad365

चमोली: भगवान बद्रीविशाल के कपाट शीतकाल के लिए रविवार को बंद कर दिए गए। इसी के साथ उत्तराखंड में स्थित चारों धाम की यात्रा भी संपन्न हो गई है। इस दौरान गढ़वाल स्काउट की सुंदर बैंजो पर तीर्थ यात्री जमकर झूमें। भगवान बद्रीविशाल के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। इस मौके पर भगवान बद्री विशाल परिसर को लगभग 55 कुंतल फूलों से सजाया गया था। जिससे बद्रीनाथ मंदिर भव्य नजर आ रहा था। वहीं मंदिर परिसर में मंदिर समिति ने भगवान बद्रीविशाल के क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण महाराज जी और हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।

यह खबर भी पढ़ें-लोक गायिका प्रियंका महर के नाम रही गौचर मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या

यह खबर भी पढ़ें-रिलायंस कम्यूनिकेशन को अब तक का सबसे बड़ा घाटा… अनिल अंबानी ने दिया इस्तीफा

संवाद365/पुष्कर नेगी

43569

You may also like