उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग नहीं में रही थमने का नाम ,लाखों की वन संपदा जलकर हुई ख़ाक

April 20, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के जंगल बीते कई हफ्तों से धधक रहे हैं, लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है श्रीनगर व श्रीकोट के जंगलों में भी आग ने अपना तांडव मचाया हुआ है , यहां जंगलों की आग तेजी के साथ फैलते हुए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के पुरुष छात्रावास के पीछे तक पहुंच गई, जिससे छात्रों व कॉलजे प्रशासन में हड़कंप मच गया, वही मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारी झाड़ी व पानी की बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाते हुए नजर आए तेजी से आवासीय बस्तियों की ओर फैलते वनाग्नि को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके थे .

संवाद 365, भगवान सिंह

यह भी पढ़ें- दिल्ली मयूर विहार जिलाध्यक्ष डा.विनोद बछेती ने गढ़वाली-कुमाऊंनी और जौनसारी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री को लिखा पत्र

 

74662

You may also like