मुंबई से देहरादून तक मुख्यमंत्री से मिलने आई थी युवती, छेड़छाड़ हुई तो बंवडर मच गया

December 10, 2021 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए मुंबई से देहरादून आई लॉ की छात्रा से यहां एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा की शिकायत पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिंन अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दिनेश चमोली नाम के आरोपी ने की छेड़छाड़

पुलिस के अनुसार, छात्रा सात दिसंबर को अपने एक मित्र के साथ देहरादून आई थी। यहां उसे मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें किसी प्रोजेक्ट का डेमो दिखाना था. दून पहुंचने के बाद छात्रा ने यहां अपने परिचित दिनेश चमोली नाम के शख्स से संपर्क किया. जिसके बाद दिनेश अपने एक साथी विक्की के साथ छात्रा से मिलने पहुंचा. जिसके बाद चारों लोग रेस्तरां में खाना खाने गए. आरोप है की रेस्तरां में दिनेश ने छात्रा के साथ छेड़ छाड़ की जिस पर दिनेश और छात्रा के दोस्त के बीच बहस भी हुई. दरअसल दिनेश के छात्रा का हाथ पकड़ने पर छात्रा के दोस्त ने आपत्ती जताई. उस वक्त मामला शांत हो गया.

अब आरोपों के मुताबिक दिनेश का दोस्त विक्की छात्रा के दोस्त को अगले दिन मुख्यमंत्री से मिलाने के लिए समय दिलाने के बहाने से अपने साथ लेकर चला गया. जिसके बाद जब काफी देर तक वो नहीं पहुंचे तो दिनेश ने छात्रा को रेस्तरां बंद होने की बात कहते हुए जिस होटल में छात्रा रुकी है वहां चलने की बात कही.

होटल में धोखे से की गई छेड़छाड़

होटल में पहुंचने के बाद दिनेश और छात्रा काफी देर तक विक्की औऱ छात्रा के दोस्त का रिसेप्शन में रुक कर इंतजार करने लगे. लेकिन उसके बाद भी काफी रात होने के बाद बी जब दोनों नहीं आए तो दिनेश ने छात्रा को रूम पर जाने को कहा. जिसके बाद छात्रा रूम पर गई तो चुपके से छात्रा के पीछे-पीछे दिनेश भी रुम पर पहुंचा और दरवाजा बंद करते हुए छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा.

छात्रा के शोर मचाने पर फरार हुआ आरोपी दिनेश

छेड़-छाड़ और जोर जबरदस्ती का विरोध करते हुए छात्रा ने शोर मचाया. और आरोपी दिनेश से खुद को छुड़ा कर वहां से भागी.  मामले में फंसता देख आरोपी दिनेश भी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद युवती के दोस्त के पहुंचने पर पुलिस को बुलाया गया. अब मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरु कर दी है.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- मैक्स वाहन पलटा… दो लोगों की मौत… मरने से पहले वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाल बचाई जान

70032

You may also like