नेशनल हाईवे के अधिकारियों के लिए नासूर बनती जा रही हैं पहाड़ियां, मलबा हटाने में हो रही परेशानी

August 5, 2022 | samvaad365

एनएच 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवें मील की पहाड़ियां नेशनल हाईवे के अधिकारियों के लिए नासूर बनती जा रही हैं.दरअसल हल्की सी बारिश में भी यहां की पहाड़ियां दरक कर हाईवे पर आ रही है जिसके कारण मलवा हटाने में एनएच के अधिकारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी पांचवें मील के पास पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण यातायात प्रभावित रहा जिसके कारण यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उधर दूसरी ओर NH के अधिकारियों का कहना है कि मलवा हटाने के लिए मौके पर कई जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं.

संवाद 365, भगवान सिंह

ये भी पढ़ें : लालकुआ पहुंचे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी गौरखा, प्रेससवार्ता में कह दी ये बात

79541

You may also like