उपनल के माध्यम से सेवा देने वाले कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल की अवधि के मानदेय का भुगतान करेगी राज्य सरकार

May 21, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी के अनुरोध पर विभिन्न शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्थानीय निकायों आदि में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से प्रायोजित सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों द्वारा 22 फरवरी से 17 अप्रैल तक की गई हड़ताल अवधि के मानदेय का भुगतान संबंधित व्यक्तियों को किए जाने की स्वीकृति दी है ।मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव  एल.फैनई ने आदेश जारी कर दिये हैं कि हड़ताल करने वाले व्यक्तियों का हड़ताल अवधि का वेतन उनके अवशेष अर्जित अवकाश में परिवर्तित या समायोजित किया जाएगा।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेब्लैक फंगस बन रहा जानलेवा ,उत्तराखंड में हुई ब्लैक फंगस से चौथी मौत

61737

You may also like