18 मार्च को होली के दिन पर्यटकों के लिए बंद रहेगा विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

March 17, 2022 | samvaad365

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 18 मार्च को होली के दिन पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। वन्यजीवों की शिकारियों से सुरक्षा के लिहाज से पार्क में हाई अलर्ट भी घोषित किया गया है। इसके साथ ही कॉर्बेट पार्क में कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों द्वारा शिकारियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। बता दें कॉर्बेट नेशनल पार्क 18 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। डे विजिट व नाइट स्टे के लिए भी पर्यटक पार्क के अंदर होली के दिन नहीं रूक पाएंगे।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पार्क की सुरक्षा के लिहाज से कॉर्बेट पार्क में 18 मार्च को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। साथ ही पार्क की सुरक्षा के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, अति आवश्यक होने पर ही कर्मचारियों को छुट्टियां मिलेगी। उन्होंने बताया बिजरानी, झिरना, कालागढ़, धनगढ़ी आदि सीमाओं पर फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। निदेशक ने बताया कि होली के हुड़दंग को देखते हुए शिकारी अपनी नजर पार्क पर गड़ाए रहते हैं। जिसे देखते हुए कॉर्बेट पार्क की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा कॉर्बेट की एसओजी टीम भी सीमाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।  19 मार्च को कॉर्बेट पार्क फिर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा, जो पर्यटक 17 मार्च को पार्क के अंदर होंगे, उन्हें दोपहर बाद बाहर कर दिया जाएगा।

संवाद365,डेस्क

73351

You may also like