रिहायशी इलाके में गुलदार के पहुंचने से मचा हड़कंप; एक घर की गैलरी में फंसा गुलदार, वन विभाग ने पकड़ा

July 6, 2022 | samvaad365

श्रीनगर में गुलदार के घर में आ धमकने से हडकंप मच गया। मौके पर पहुॅची वन विभाग व पुलिस के जवानों ने करीब कड़ी मस्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया। दरअसल श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा विहार में स्थित एक घर की गैलरी के बीच में गुलदार फंस गया। गुलदार को देखते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गये। गुलदार के आवासीय भवन में होने की सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुॅची वन विभाग व पुलिस के जवानों ने किसी तरह गुलदार को बेहोश कर गैलरी से बाहर निकालकर पिंजरे में कैद किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलदार की उम्र डेढ़ साल के करीब है। बताया कि श्रीनगर के आस-पास के क्षेत्रों में आवासीय भवन बनने से गुलदार को पानी पीने के लिये अलकनंदा नदी में जाना होता होगा। इस दौरान वह यहां आवासीय बस्तियों के करीब आ रहा है।

संवाद 365, भगवान सिंह

यह भी पढ़ें- आप नेता रविंद्र सिंह आनंद ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा 22 सालों में प्रदेश के हाथ लगी है सिर्फ निराशा

 

78097

You may also like