देहरादून के इन दोनों क्षेत्रों में रहेगा प्रतिबंद, कोरोना के केस मिलने से क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

November 26, 2021 | samvaad365

एक बार फिर से उत्तराखंड में कोरोना दस्तक दे रहा है । बीते दिन   एफआरआई के 11 ट्रेनी आईएफएस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद एहतियातन इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी के ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन, सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिलने पर दोनों क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है । दोनों ही क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस कराने की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी को सौंपी है। वहीं मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दे दिए हैं। वहीं अगले आदेश तक प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। लोगों को घरों में आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्री की आपूर्ति कराने के निर्देश दे दिए हैं।

संवाद365,डेस्क

69469

You may also like