नहीं होंगी राजनैतिक रैली, उत्तराखंड में 16 जनवरी तक सभी तरह के सार्वजनिक समारोह पर लगी रोक

January 8, 2022 | samvaad365

प्रदेश में सभी तरह के सार्वजनिक समारोह पर भी 16 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। खुले या बंद स्थान पर विवाह समारोह की 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार लोगों के शामिल होने की ही अनुमति होगी। उत्तराखंड में प्रवेश के लिए उन लोगों को 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी, जिनको कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं। शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू द्वारा जारी मानक प्रचालन प्रक्रिया के ये आदेश नौ जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी स्कूलो भी  16 जनवरी तक बंद रहेंगे । राजनैतिक रैलियों और हर तरह के धरना प्रदर्शनों पर भी रोक लगा दी गई है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वन कर्मचारी संयुक्त समिति के सदस्यों ने की भेंट

71204

You may also like