थत्यूड़: तार में फंसे हिरन के लिए वरदान साबित हुए अकबीर और रमेश

January 28, 2020 | samvaad365

थत्यूड़: इन दिनों बर्फबारी के चलते जंगली जानवर गांव व बस्ती की और रूख कर रहे हैं। इसी के चलते थत्यूड़ बाजार में बेलगरा नदी के पास उस समय लोग एकत्रित हो गए। जब वहां जंगल से भटक कर आया एक हिरन नदी के पास बनी तार बाड़ वाली दीवार पर जा फंसा। फसने के बाद हिरण जोर जोर से चिल्ला रहा था वहीं थत्यूड़ बाजार में दुग्ध व्यवसायी रमेश रावत ने जब यह आवाज सुनी तो उन्होंने मुख्य बाजार में मोबाइल विक्रेता अकवीर पंवार को साथ लेकर किसी तरह तार बाड से लगभग 1 घण्टे की मेहनत के बाद हिरन (काखड) को बचा लिया। हिरन (काखड) तार बाड में फसने के कारण जख्मी हो चुका था। जिसे बाजार में लाकर प्रधानमन्त्री दवा केन्द्र से दवा पट्टी करने के बाद बाजार के लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बुला कर वन विभाग को सौंप दिया। वहीं बाजार हिरन को देखकर लोग फोटो खिंचवाने में भी पिछे नहीं रहे। रमेश रावत व अकबीर पंवार के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना पर्यावरण वन्य जीव जन्तु प्रेमियों के साथ साथ स्थानीय लोग भी कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड की बहादुर बेटी राखी रावत को नई पहल नई सोच संस्था ने किया सम्मानित 

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/सुनील सजवाण

46046

You may also like