चोरों ने अपनाया नया तरीका, नाबालिक लड़के से करवाते थे ये काम

August 11, 2022 | samvaad365

दून में पटेलनगर पुलिस ने बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पहले दोपहिया वाहन से बंद घरों की रेकी करते थे। इसके बाद नाबालिग को भेजकर चोरी करवाते थे। देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बुधवार को अपने कार्यालय में यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रदीप कुमार निवासी तेलपुर मेहूंवाला के घर में आठ अगस्त को चोरी हुई। उनके घर से सोने का हार, मंगलसूत्र, कान की बूंदे, दो अंगूठी, हजारों नगदी गायब हुई थी। इसके बाद पुलिस ने निरंजनपुर मंडी के पीछे खाली प्लाट से महावीर सिंह (42) और अनुज (24) दोनों निवासी माजरा पटेलनगर एवं विपिन (32) निवासी अलावलपुर भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी-सेवलाकलां पटेलनगर को गिरफ्तार किया।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : तिब्बती महिलाओं ने पुलिस कप्तान की कलाई पर बाँधी राखी, मांगा सुरक्षा का वादा

79949

You may also like