उत्तराखंड युवा आह्वान सोसाइटी का तृतीय स्थापना दिवस

November 27, 2019 | samvaad365

देहरादून: मंगलवार को उत्तराखंड युवा आह्वान सोसाइटी द्वारा अपना तृतीय स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि रामशरण नौटियाल कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील अग्रवाल युवा जन नेता हिल डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के महासचिव प्रकाश थपलियाल, धाद संस्था के अध्यक्ष लोकेश नवानी आदि द्वारा किया गया। तदुपरांत गणेश वंदना कुमारी शिप्रा की प्रस्तुति से हुई। उत्तराखंड युवा आह्वान सोसाइटी के सलाहकार मंडल अध्यक्ष ब्रिगेडियर केजी बेहल ने यूवा आह्वान सोसायटी के विजन पर प्रकाश डाला। युवा आह्वान सोसाइटी के श्री रोहित ध्यानी ने सभा में की-नोट ऐड्रेस पढ़कर, विस्तृत से युवा आह्वान के कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषय में बताया।

युवाआह्वान अब बोलोगी के माध्यम से यौन उत्पीड़न, और अनचाहे छावा छूत से एक मौहिम पर कार्य करगे। आज कार्यक्रम में इंडियन कल्चर सोसायटी छुटमलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटिका प्रस्तुति द्वारा बेहद आकर्षक रही। कार्यक्रम में युवा कलाकार शुभम रावत की युवाओं में नशे की लत पर दी गई एकल प्रस्तुति ने सबको झकझोर कर रख दिया। उत्तराखंड युवा आह्वान सोसाइटी के सदस्यों अर्चना नेगी, अंजली नेगी, काव्या  जैन द्वारा गढ़वाली गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिस पर युवा झूम कर नाचने लगे। कार्यक्रम में हजका नूर ने अंग्रेजी गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सहारनपुर जनपद के मोहम्मद मुस्लिमिन ने राष्ट्र भक्ति के काव्य से सभा में जबरदस्त राष्ट्रभक्ति का माहौल बनाया।

उत्तराखंड युवा आह्वान सोसाइटी में जौनसार से आए युवाओं ने जौनसारी नृत्य गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी, जिनमें कुमारी कविता रावत, महिपाल पवार, तेजपाल रावत, शोनीया रावत नृत्य देने में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि राम शरण नौटियाल, कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना, कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, ब्रिगेडियर केजी बहल, राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, सलाहकार समिति के प्रमुख सदस्य धर्मेंद्र चौहान, रावत आईएएस एकेडमी के संस्थापक जी एस रावत आदि के संबोधन भी हुए। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड युवा आह्वान सोसाइटी के अध्यक्ष से प्रकाश गौड़, रोहित ध्यानी लक्ष्मण सिंह नेगी,जलकौर,ईश्वर बिष्ट, महेश रावत, शुभम रावत, यीशु शर्मा, चेतना भट्ट, गॉड, उत्कर्ष, संकित राणा, लुशुन टोडरिया,प्रशांत, बॉबी पवार, मनोरमा, अर्चना चमोली, आदि की मुख्य भूमिका रही।  स्थापना दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन बुक एवं मोमेंटो देकर किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-चार दिन के सीएम देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा

यह खबर भी पढ़ें-किरायेदारों का सत्यापन… पुलिस ने दिए सत्यापन कराए जाने के निर्देश

संवाद365/किशोर रावत

43825

You may also like