इस बार यात्रा से जीएमवीएन को हुआ फायदा… 20 प्रतिशत तक मुनाफे की उम्मीद

October 25, 2019 | samvaad365

देहरादून: चार धाम के कपाट कुछ दिनो के बाद यात्रियों के लिए बंद हो जायेगे जिसके बाद चार धाम यात्रा पूरी तरीके से बंद हो जायेगी. इस बार चार धाम के लिए रिकार्ड तोड यात्री धामों की ओर आये जिसके चलते जीएमवीएन को पिछले साल की भांति राजस्व मे काफी इजाफा हुआ जीएमवीएन की प्रंबन्ध निदेशक की माने तो पिछले साल के मुकाबले 10 से 20 प्रतिशत का इजाफा इस बार हुआ है. साथ ही उन्होने बताया की सितम्बर माह तक जीएमवीएन ने 9 करोड़ का इजाफा हुआ है. और आने वाले समय मे नई वेब साइट के जरिये इससे भी ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा.

यह खबर भी पढ़ें-दीपावली पर भी बंद रहेगी गंगनहर… 5 दिनों तक नहर बंद की मांग

यह खबर भी पढ़ें-एप्पल फेस्टिवल का समापन… सीएम रावत हुए शामिल

संवाद365/किशोर रावत

42887

You may also like