इस बार कुंभ में स्नान करेंगे हजारों पक्षी

February 14, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के हरिद्वार में डेढ़ महीने तक चलने वाले कुंभ मेले की शुरूआत जल्द हो जायगी, दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन कहे जाने वाले इस कुंभ में 11 मार्च को पहला शाही स्नान है. कहते हैं की कुम्भ में देवता, असुर, पशु पक्षी भी स्नान करने आते हैं. इस बार कुंभ मेले में देश विदेश के पक्षी भी स्नान करेंगे। जी हां प्रवासी साइबेरियन पक्षी हज़ारो किलोमीटर दूर से हरिद्वार में उड़कर आते हैं. सर्दियों के महीनों के दौरान शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगो के लिए ये साइबेरियन पक्षी एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. गुरुकुल कांगड़ी विवि में पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर व सुप्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक प्रो दिनेश भट्ट ने बताया की गंगा किनारे इस माह ये साइबेरियन पक्षी आते हैं, आगामी कुम्भ में इस बार पक्षी स्नान करने आ रहें है ये सदियों से चला आ रहा है.

ये पक्षी एक साथ झुंडों में उड़ान भरते हैं और भारत आते हैं, इनके इस बार आने से कुम्भ की सुन्दरता और बढ़ जाएगी। इस माह ये पक्षी हरिद्वार आयंगे और अप्रेल में अपने घर वापस चले जायगे यानि कुम्भ खत्म और इनकी वापसी भी शुरू हो जायगी. दिनेश भट्ट हरिद्वार जिले के वातावरण को हिमालयी पक्षियों के अनुकूल बताते है.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: झाड़ियों में जिंदा मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

 

58509

You may also like