रामनगर : आज है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर दी श्रद्धांजलि

August 20, 2021 | samvaad365

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक गोष्टी का आयोजन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहां कि, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन’।उन्होंने कहाँ की 40 की उम्र में भारत रत्‍न राजीव गांधी देश के के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। 1984 से 1989 तक के अपने कार्यकाल के दौरान उन्‍होंने देश को 21वीं सदी में ले जाने के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण कदम उठाए।

राजीव गांधी को रेवलूशन का पिता और डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्‍ट कहा जाता है। उनके शासन में ही अगस्‍त 1984 में सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्‍स (सी-डॉट) की स्‍थापना हुई ताकि कम्‍युनिकेशन टेक्‍नॉलजी को विकसित किया जा सकते और भारतीय टेलिकम्‍युनिकेशन नेटवर्क की जरूरतों को पूरा किया जा सके। वह राजीव गांधी के ही प्रयास थे जिसके कारण पीसीओ (पब्‍लिक कॉल ऑफिस) क्रांति हुई। पीसीओ बूथ ने ग्रामीण इलाकों को भी बाहरी दुनिया से जोड़ा। इसके अलावा 1986 में एमटीएनएल (महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड) की स्‍थापना हुई जिसने टेलिफोन नेटवर्क के प्रसार में मदद की।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-घनसाली : 50 साल की महिला ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं

 

65191

You may also like