पिथोरागढ़ में हुई मूसलाधार बारिश जमकर बरसे ओले ,फल फूल और बागवानी को हुआ खासा नुकसान

May 9, 2021 | samvaad365

पिथोरागढ़ जिले में आज दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली ,वहीं बादलों की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया । जिले के कुछ इलाकों में तेज मूसलाधार बारिश होने से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, साथ ही इस दौरान 30 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि भी हुई,अब आलम यह है,कि बारिश होने से जहां कुछ हद तक गर्मी में निजात मिली वही ओलावृष्टि से काश्तकारों की कमर टूट गई है, आपको बता दें कि ओलावृष्टि से फल फूल और बागवानी को खासा नुकसान पहुंचा है।

संवाद 365, डेस्क

यह भी पढ़ेपीएम मोदी ने की सीएम तीरथ रावत से फोन पर बातचीत ,जाना राज्य में कोरोना की स्थिति का हाल 

61307

You may also like