राजधानी देहरादून में लगा ट्रेड फेयर

August 8, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून की जनता के लिए एक बार फिर प्रेम नगर में  ट्रेड फेयर का उद्घाटन किया गया. जिसके संयोजक राजेश रावत व आर. एस. यादव ने बताया कि प्रेम नगर की जनता को  मेले में घरेलू सामग्री व बच्चों के लिए ऊंट की सवारी खिलौने झूले लगाए गए हैं. हमने प्रेम नगर की जनता से बात करते हुए पूछा कि यहां मेरा पहले परेड ग्राउंड  में भी लगता था और अब प्रेम नगर में आपके घर के पास लगा हुआ है।

उन्होंने बताया कि  यहां पर बहुत सारी सामग्री व बच्चों के झूले या मनोरंजन की बहुत सारी सुविधाएं मिल रही है।यह मेला दशहरा ग्राउंड प्रेम नगर निकट गुरु नानक स्कूल के पास लगा हुआ है और इसमें झूले ही झूले, विदेशी झूले बच्चों के झूले ऊंट की सवारी खादी वस्त्र कुर्ता साड़ी हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम बेडशीट जूती राजस्थानी बच्चों के खिलौने ज्वेलरी वह राजस्थानी खड़े, राजस्थानी चूर्ण, नमकीन अचार, सौंदर्य का सामान, 5 d motion सिनेमा व बहुत सारी अन्य सामग्री लगाई गई। यहां मेला एक अलग ही ब्राइट में तब्दील हुआ है। मेले की खास बात है कि  यहां पर प्रेम नगर बड़ौवाला के आसपास जितने भी लोग या जितने भी कॉलोनियों के लोग आते हैं उनको सम्मान या घरेलू उपकरण में बहुत सारी सुविधाएं मिल रही है और लोगों ने जमकर खरीदारी करने पर भारी भीड़ छुटने को देखी गई है। मेले के संयोजक राजेश रावत कहा कि पहले भी कई मेले लगा चुके हैं और उन्होंने बताया कि यह मेला हम अपने देहरादून की जनता के लिए वह जो लोग दूर जाने में कठिनाइयां महसूस करते हैं उनके लिए यहां उपलब्ध एक ही जगह पर सारा सामान मिल रहा है। मेले का आकर्षक है कि यहां बड़े बड़े झूले गढ़वाली दाल, जूस और उत्तराखंड की खादी खादी ग्राम उद्योग की स्टॉल भी लगाए गए हैं यह मेला 18 अगस्त तक चलेगा।

यह खबर भी पढ़ें-गोपेश्वर पीजी कॉलेज में जारी है छात्रों का अनशन

यह खबर भी पढ़ें-महिला पर भालू ने किया हमला

संवाद365/किशोर रावत 

40163

You may also like