पिथौरागढ़ :गंगोलीहाट में व्यापार संघ और टैक्सी चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

July 27, 2022 | samvaad365

गंगोलीहाट नगर पंचायत के द्वारा टैक्सी स्टेड जीआईसी के पास कूड़ा फेकें जाने के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन के द्वारा नगर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया और एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला। कूडा फेके जाने पर नगर क्षेत्र में वातावरण दूषित होने के साथ बिमारी फैल रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यदि वहां पर कूडा फैंकना बंद नही किया तो एक सप्ताह में उग्र आंदोलन किया जायेगा। टैक्सी चालकों ने इसके विरोध में आज टैक्सी का संचालन भी बंद किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखा। इधर एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया की कूड़ा हटाया जा रहा है और आगे से वहां पर कूड़ा नही फेंका जायेगा। अन्य स्थल पर कूड़ा के लिए जगह का चयन कर दिया गया है।

संवाद 365, प्रदीप महरा

यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने कोविड टीकाकरण कैम्प का किया निरीक्षण

79014

You may also like