दुखद : नए साल पर जश्न मनाने औली पहुंचे दो पर्यटकों के गौरसों बुग्याल में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस

January 2, 2022 | samvaad365

नए साल के दिन औली से लगभग 4 किलोमीटर ऊपर गौरसों बुग्याल में दो पर्यटकों के शव मिलने की खबर से पूरे जोशीमठ और औली में कयासों का बाजार गर्म है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह पर्यटक नया साल मनाने औली पहुंचे थे लेकिन गौरसों में इन की दर्दनाक मौत हो गई है । वन विभाग की रेंज अधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि गौरसों घूमने गए एक पर्यटक ने वापस औलि आकर इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों समेत वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग द्वारा इस घटना के संदर्भ में स्थानीय पुलिस प्रशासन को बताया गया ।

यह भी पढ़ें –उत्तराखंड में किसकी सरकार, इस विषय पर पूछे मिस उत्तराखंड की प्रतिभागियों से सवाल

रेंज अधिकारी ने बताया कि कि दोनों शव गौरसों ट्रैकिंग रूट के निकट ही बुग्याल में पड़े हुए मिले और शव के ऊपर हल्की बर्फ जमी हुई है। अनुमान के मुताबिक संभवत कुछ दिन पूर्व इन पर्यटकों की मृत्यु हुई होगी। वही कोतवाल जोशीमठ आरएस खोलिया ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और शव को जोशीमठ मोर्चरी में लाया जा रहा है जिसके बाद यह पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि दोनों पर्यटक कौन है और किन कारणों से उनकी मौत औली से ऊपर गौरसों बुग्याल में हुई है । रेंज अधिकारी चेतना कांडपाल कहती हैं कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने औली अनुभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा, घटना सही निकली दोनों पर्यटक मृत अवस्था मे है, और दोनों ही पुरुष है। कोतवाल आर एस खोलिया कहते हैं कि पर्यटक कहाँ के है, और कहाँ ठहरे थे,और घटना कब हुई इन सबकी जानकारी जुटाई जा रही है।

संवाद365,डेस्क

 

70963

You may also like