परिवहन मंत्री ने आयुक्त कार्यालय देहरादून में ली विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

June 8, 2022 | samvaad365

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने मंगलवार को परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में परिवहन मंत्री ने राजस्व, सड़क सुरक्षा, डिजिटलाइजेशन, निर्माण कार्य को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभाग द्वारा वाहन स्वामियों से अलग-अलग नामों से ग्रीन उपकर, प्रवेश उपकर जैसे करों की वसूली की जा रही है, इससे वाहन स्वामियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में विभाग को कर ढांचे को तर्कसंगत बनाया जाए और उसका सरलीकरण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि कोई भी दुर्घटना घटित होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे प्रभावित परिवार के साथ साथ प्रदेश को भी क्षति पहुंचती है।

उन्होंने अधिकारियों से भविष्य में पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विशिष्ट कार्य योजना बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने ब्लैक स्पॉट, संवेदनशील स्थानों पर क्या इस बैरियर लगाए जाने, वाहन चालकों द्वारा की जा रही ओवर स्पीड, नशे में गाड़ी चलाने के विरुद्ध चालकों पर कठोर कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही चार धाम यात्रा को देखते हुए समय-समय पर मोबाइल टीमों द्वारा चालक की दशा की भी जांच किए जाने को भी कहा है ताकि यह पता चल सके कि चालक अस्वस्थ या फिर थका हुआ तो नहीं है। उन्होंने चालकों को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की भी निर्देश दिए हैं।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- देहरादून में इंडियाज टैलेंट हंट के ऑडिशन, पूर्व सीएम तीरथ रावत ने कार्यक्रम में की शिरकत

76932

You may also like