शिव सेना मुख्यालय पर 26/11 के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

November 26, 2021 | samvaad365

आज शिव सेना मुख्यालय पर 26/11/2008 को हुए मुम्बई में बम धमाके की बरसी पर शिवसैनिको ने दीपदान करके श्रधांजलि अर्पित की। आज संयकाल 6 बजे शिवसैनिक गोविंद गढ़ स्थित मुख्यालय पर एकत्रित हुए। शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना महासचिव मनोज सरीन ने कहा की आज उस दर्दनाक घटना को 13 वर्ष हो गये है। पूरा राष्ट्र उस घटना में शहीद हुए वीर जवानो को नमन करता है एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। शिव सेना नेता विकास मल्होत्रा ने कहा कि आतंकी हमलों में उत्तराखंड राज्य के देहरादून निवासी N.S.G कमांडो गजेंद्र सिंह बिष्ट सहित सभी शहीदों को याद करते हुए आँखे नम हो जाती है, सभी शहीदों ने आतंकियो से डटकर सामना किया और देश के लोगों की रक्षा की। प्रत्येक हिंदुस्तानी उन शहीदों का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर वासु परविंदा, जितेंद्र निर्वाल, रोहित बेदी, राहुल पवाँर, राजीव थापा, निधि गुप्ता, स्वाति सिंह, सन्नी कटारिया, संजय अरोरा, हर्षित कुमार, सूरज सोनकर, फ़रीद खान, जतिन गुगलानी आदि मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

69480

You may also like