उधम सिंह नगर : केलाखेडा के गांव भव्वानगला में पानी मे डूबने से दो मासूम की मौत

June 17, 2021 | samvaad365

केलाखेडा के गांव भव्वानगला में ईंट भट्ठे के पीछे खेत से मिट्टी निकालने से बने गड्ढे में भरे बरसात के पानी में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से मौत हो गई। मासूमों की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच गए। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि केला खेड़ा के ग्राम भव्वानगला में परवेज आलम और तौफीक के ईट भट्टे के पास खेत से मिट्टी निकालने के बाद बने गहरे गड्ढे में देर रात हुई बारिश से पानी भर गया। खेत में पानी भरने से बने तालाब में गांव के 5 मासूम बच्चे नहाने के लिए चले गए। पानी में नहाते हुए अचानक फैजान और फरमान गहरे पानी की और चले गए। जिससे दोनों मासूमों की पानी में डूबने से मौत हो गई। वही दोनों नाबालिगों के साथ नहा रहे अल्फेज, साहिल और बिलाल ने तत्काल भागकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिससे गांव में हड़कंप मच गया आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद फैजान और फरमान को पानी से बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलते ही सीओ वंदना वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शामिल हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में, रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन

62721

You may also like