कॉर्बेट पार्क के विलेज वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स के बेरोजगार युवकों ने रोजगार देने संबंध में उपनिदेशक को दिया ज्ञापन

June 2, 2022 | samvaad365

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ग्रामीण क्षेत्रों से विलेज वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स के अंतर्गत रखे गए वालंटियर युवकों ने कॉर्बेट प्रशासन को रोजगार देने के संबंध में उपनिदेशक नीरज शर्मा से की मुलाक़ात। बता दें कि आज विलेज वॉलिंटियर्स प्रोटेक्शन फोर्स के एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने कोर्बेट के उपनिदेशक से रोजगार देने संबंध में मुलाकात के साथ ही ज्ञापन दिया। विलेज विलेज वॉलंटरी फोर्स के लोगों ने कहा कि वे वॉलंटरी विलेज प्रोडक्शन प्रोटक्शन के मेंबर है, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत 2 वर्षों से वे लोग निशुल्क सेवा दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि हमें 2020 में कोर्बेट प्रशासन की ओर से खाली आश्वासन दिया जा रहा है कि भविष्य में कोर्बेट की ओर से कोई योजना या रोजगार आता है तो उसमें प्राथमिकता वीवीपीएफ को दिया जाएगा

इससे पहले भी उन्होंने कहा कि वे निदेशक महोदय को ज्ञापन दे चुके हैं, जिसमें पूर्व निदेशक महोदय द्वारा हमें पूर्ण आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में या तो टूरिज्म या अन्य रोजगार उन लोगों को दिया जाएगा, उन्होंने आज उपनिदेशक नीरज शर्मा को बताया कि अभी तक ना ही हमारे बारे में कॉर्बेट प्रशासन ने सोचा उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उन्हें रोजगार नहीं दिया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बता दें कि जब भी कॉर्बेट के आसपास लगते गांव में कोई हाथी आ जाए, अन्य जानवर घायल हो जाए, या मानव वन्यजीव संघर्ष हो जाए आदि तो उस समय की स्थिति को संभालने के लिए इन विलेज वालंटियर प्रोटेक्शन फोर्स का कार्य होता है, उस कार्य से निपटने के लिए इनकी तैनाती की गई थी। वही इस संबंध में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि आज वीवीपीएफ द्वारा उनको रोजगार दिए जाने के संबंध में एक ज्ञापन दिया गया है, जिसको वे अपने उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर नियमुसार कार्रवाई करेंगे.

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें – देहरादून – मुख्य सचिव डॉ संधु ने कृषि सिंचाई योजना को लेकर की बैठक

 

 

76685

You may also like