केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को कनाडा के हिंदी रायटर्स गिल्ड द्वारा ‘साहित्य गर्व सम्मान’ से नवाजा गया

January 17, 2021 | samvaad365

देहरादून: शनिवार को केंद्रीय कैैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को कनाडा के हिंदी रायटर्स गिल्ड द्वारा हिंदि भाषा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कोरोना की वजह से वर्चुअल तरीके से शिक्षा मंत्री को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की उपस्थिति में ये सम्मान दिया गया.

इस मौके पर निशंक को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा की निशंक एक वयस्त और लोकप्रिय राजनेता जो विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और अब कैबिनेट मंत्री के पद पर रहकर भी लिखने के लिए लगातार समय निकालते रहे. उनहोंने कहा की निशंक ने साहित्य के प्रति अपने समर्पण को साबित किया है.

राजभवन में राज्यपाल की मौजूदगी में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में निशंक को ‘साहित्य गर्व सम्मान’ दिया गया. इस मौके पर कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया मौजूद रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-श्रीनगर गढ़वाल में उतराखंड क्रान्ति दल ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अपनी आगाज रैली का आयोजन कर की जनसभा, भारी संख्या में जुटे लोग

57682

You may also like