हरिद्वार: कुम्भ 2021 के लिए जारी केंद्र और राज्य सरकार की एसओपी का संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध

February 19, 2021 | samvaad365

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 के चलते कुम्भ 2021 को जारी एसओपी की समय सीमा एक माह किये जाने पर हरिद्वार के व्यापारी, होटल व्यवसायी, धर्मशाला,रिक्शा यूनियन , लघु व्यापार एसओ0 के संयुक्त बैनर तले आज हरिद्वार में प्रेस वार्ता की गई.

प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से सरकार द्वारा कुम्भ 2021 को लेकर जारी एसओपी के विरोध में 3 दिवसीय विरोध कार्यक्रम की घोषणा की गई. बता दें की कुंभ को लेकर राज्य सरकार ने एस ओ पी जारी की है साथ ही कुंभ की समय सीमा मात्र एक माह की है जिसके चलते हरिद्वार के व्यापारी सरकार के इस फैसले से खासा नाराज हैं.

संयुक्त मोर्चा की ओर से बोलते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने सरकार द्वारा एसपी जारी किए जाने का विरोध करते हुए तीन दिवसीय विरोध कार्यक्रम की घोषणा की. जिसमें उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को हरिद्वार के सुभाष घाट पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसके बाद अगले दिन 22 तारीख को रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और 23 तारीख को संयुक्त मोर्चा की ओर से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एसओपी वापस लिये जाने के संबंध में ज्ञापन सौपे जाएंगे.

लघु व्यापार एसओ0 के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि कुम्भ में सरकार विशेष समुदाय का खयाल रख रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार कुम्भ एसओपी वापस ले , सरकार को एसओपी के लिए सयुक्त रूप से बैठक की जानी चाहिए था,हरिद्वार की जनता के साथ अन्याय हो रहा है,उन्होंने कहा कि जब तक सरकार एसओपी वापस नही लेती तब तक विरोध जारी रहेगा साथ ही .

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

58646

You may also like