हरिद्वार के सिडकुल में केवाईसी अपडेट करना महंगा पड़ा, लाखों की ठगी हुई, पुलिस ने लौटाई रकम

March 30, 2022 | samvaad365

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपना केवाईसी अपडेट करना महंगा पड़ गया। ठगों ने उसके खाते से 3.24 लाख रुपये साफ कर दिए। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने दो लाख रुपये वापस दिला दिए। पीड़ित ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। पुलिस के मुताबिक, रामेश्वर यादव निवासी सिडकुल ने अपनी बहन की शादी के लिए बैंक खाते में नकदी जमा की थी। रामेश्वर के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई थी। बात करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए केवाईसी के नाम पर खाते से जुड़ी जानकारी ले ली। इसके बाद खाते से 3.24 लाख रुपये गायब हो गए। ठगी की जानकारी मिलने पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी के नेतृत्व में पुलिस टीम छानबीन में जुट गई। नोडल अधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में अलग-अलग कंपनियों से पत्राचार करते हुए टीम ने दो लाख रुपये की रकम वापस करा दी। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने दो लाख रुपये वापस दिला दिए। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी के बाद लोगो से सतर्क रहने की अपील करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेंशन में पति- पत्नी को मिलेगा लाभ, पात्र परिवार को मिलेगी ₹33600 की सालाना पेंशन

73800

You may also like