उत्तराखंड : केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा आज से शुरू, 8 अक्टूबर को होगा हेलीकॉप्टर सम्मेलन 

October 1, 2021 | samvaad365

केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा को आज से शुरू कर दिया गया है ।  तीनों हेलीपैड पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना किया जा रहा है। हेलीपैडों का निरीक्षण करने के बाद डीजीसीए से भी हेली सेवा संचालित करने की अनुमति मिल गई है। इस दौरान यात्रीयों से ई- पास जरूर बनाए जाने की अपील की गई है ।

आठ अक्तूबर को होगा उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सम्मेलन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से आठ अक्तूबर को सहत्रधारा हेलीपैड में हेलीकॉप्टर सम्मेलन किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्राधिकरण की सीईओ स्वाति भदौरिया ने बताया कि हेलीकॉप्टर सम्मेलन में कई हेली कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें तकनीकी सत्र में राज्य में हेली सेवाओं को बढ़ावा देने पर कंपनियों के साथ चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसी दिन देहरादून से पिथौरागढ़, पंतनगर से पिथौरागढ़ हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही गौचर, चिन्यालीसौड़, श्रीनगर के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जाएगी। अभी तक उड़ान योजना के तहत श्रीनगर और गौचर के लिए कनेक्टिंग हवाई सेवाएं थी। गौचर के लिए  टिहरी, श्रीनगर होते हुए हवाई सेवाएं थी। अब जौलीग्रांट और सहस्त्रधारा हेलीपैड से सीधी हवाई सेवाएं शुरू होगी।

संवाद365,डेस्क

 

 

67131

You may also like