उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग कोचिंग सेंटर और स्कूलों की मनमानी पर करेगा कड़ी कार्रवाई

April 23, 2022 | samvaad365

देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक होटल पर मीडिया से वार्ता करते हुए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने आयोग द्वारा जनवरी से मार्च तक किए गए कार्यों जैसे बैठक निरीक्षण और आयोग द्वारा आयोजनों में प्रतिभाग की विस्तृत जानकारी प्रदान की। आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि बच्चों की शिक्षा दीक्षा के अलावा उनके संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण राज्य में उनके मनोरंजन आत्मरक्षा और परामर्श के सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही नशा वृत्ति ,भिक्षावृत्ति, बाल श्रम के क्षेत्र में रोकथाम और पुनर्वास की संपूर्ण कोशिश की जाएगी उन्होंने बताया कि राज्य के बच्चों को जीवन कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे और बच्चों के पाठ्यक्रम में व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण भी सम्मिलित किया जाएगा। डॉ गीता खन्ना ने बताया कि आयोग की पूरी कोशिश है कि प्रदेश का हर बच्चा संरक्षित हो। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हम अपने कार्यालय को वर्चुअल रिच के सुविधाओं से पूर्ण करेंगे और बिना किसी मानकों के जो कोचिंग सेंटर चला रहे हैं उन पर हमें प्रभावी नियंत्रण करना होगा ताकि बच्चों का शोषण रुक पाए। डॉ गीता खन्ना ने कहा कि स्कूलों में किताबी नॉलेज के अलावा परंपरागत हुनर के अपने आय के साधन बनाने के लिए सिलेबस में रखे जाने के लिए सरकार को लिखा जाएगा। इसके अलावा आयोग बच्चों की संबंधित सभी गतिविधियों में तत्परता से शामिल होगा उन्होंने बताया कि हमने मुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री से भी मुलाकात की और उन अपने कार्य करने की रणनीति को लेकर एक दृष्टि पत्र भी सौंपा है।
बाइक डॉ गीता खन्ना,, आयोग की अध्यक्
षइसके अलावा उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में मुख्य गेट पर साइन बोर्ड लगवाने की पहल करेगा ताकि सरकारी स्कूलों के वातावरण को सुंदर बनाया जा सके और लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की दिशा में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर सकें।

संवाद 365,संदीप रावत

यह भी पढ़ें-Transfer: 5आईएएस 2पीसीएस ,आईएफएस अफसरों के तबादले, यह देखिए पूरी लिस्ट

74826

You may also like