UTTARAKHAND COVID-19: प्रदेश में कुल 1145 कोरोना पॉजिटिव मरीज… मरने वालों की संख्या हुई 10

June 4, 2020 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संकट विकट रुप ले रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 60 नए कोरोना मामले सामने आए। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। जिन 60 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें देहरादून से 35, नैनीताल-टिहरी से 10-10, पौड़ी से 4 और उत्तरकाशी से 1 मरीज शामिल है। प्रदेश में अबतक कुल 1145 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 286 मरीज ठीक हो चुके हैं और 845 मामले एक्टिव हैं। बहरहाल, हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ राज्य की स्थिति और भयावह होती जा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा CM रावत ने की प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा

संवाद365/काजल

50509

You may also like