UTTARAKHAND COVID-19:  राज्य में आज मिले 31 नए मामले… प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1245

June 6, 2020 | samvaad365

देहरादून: शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए। वहीं 78 लोग आज ठीक हो गए हैं। आज अल्मोड़ा से 4, चमोली 6, देहरादून 6, नैनीताल 3, पिथौरागढ़ 8, टिहरी 3 और उत्तरकाशी से 1 कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1245 हो गई है। वहीं 422 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं राज्य में अभी कोरोना के 807 केस एक्टिव हैं। बहरहाल, कोरोना से बचाव के लिए देहरादून को दो दिन तक बंद किया गया है, ताकि दून को संपूर्ण सैनेटाइज़ किया जा सके।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: डीएम ने किया कोरोना कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण… दैनिक रुप से हेल्थ चेकअप न किए जाने पर चिकित्सकों को लगाई फटकार

संवाद365/काजल

50586

You may also like