UTTARAKHAND COVID-19:  प्रदेश में कुल 1560 कोरोना मामले… अब तक ठीक हुए 808 मरीज

June 10, 2020 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश में आए दिन कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बुधवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें देहरादून जिले से 6, हरिद्वार से 3, नैनीताल से 6, पौड़ी से 1, टिहरी से 2, ऊधमसिंह नगर से 4 और  उत्तरकाशी जिले से 1 कोरोना का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले 1560 हो गए हैं। वहीं आज 53 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से जंग जितने वालों की संख्या 808 हो गई है। वहीं राज्य में अबतक कुल 15 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा प्रदेश में अभी 730 एक्टिव मामले हैं।

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी: छात्रसंघ अध्यक्ष नीता बिष्ट के नेतृत्व मे छात्रों ने दिया धरना… परीक्षा फॉर्म आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग

संवाद365/काजल

50706

You may also like