उत्तराखंड स्थापना दिवस: टिहरी कार्यक्रम में शामिल हुए धन सिंह रावत

November 9, 2020 | samvaad365

21वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नई टिहरी जिला मुख्यालय के विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस मौके पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा. वहीं जिले के राज्य आंदोलनकारियों को धन सिंह रावत ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया. इससे पहले उनहोंने कुलणा मार्केट में शहीद स्मारक पर राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।  रावत ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने जो सपने राज्य के लिए देखे थे हमारी सरकार उन सपनों को साकार करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ईमानदारी से काम कर रहे हैं इसलिए अधिकारी कर्मचारी भी ईमानदारी पूर्वक काम कर रहे हैं.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-बेरीनाग: शिकारी ने मार गिराया आदमखोर गुलदार

55815

You may also like