उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले तीन पुरस्कार, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, ऋषिकेश और केदारनाथ है शामिल

November 13, 2021 | samvaad365

देश के बेहतरीन पर्यटन स्थलों को नौ श्रेणियों में अलग-अलग पुरस्कार दिए गए। इनमें से उत्तराखंड ने तीन पुरस्कार प्राप्त किए हैं।टूरिज्म सर्वे और अवॉर्ड्स कार्यक्रम में प्रदेश के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन, ऋषिकेश को बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और केदारनाथ को बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन घोषित किया गया।केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को शुक्रवार को यह पुरस्कार प्रदान किए। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में घरेलू पर्यटन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहल की जा रही है।

अवॉर्ड ग्रहण करने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कोरोना के बाद से उत्तराखंड पर्यटन, वेलनेस टूरिज्म और आयुष के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। उत्तराखंड अपने प्राकृतिक सौंदर्य से सदियों से देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है।सतपाल महाराज ने कहा कि साहसिक पर्यटन की उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं। रोमांच के शौकिनों के लिए उत्तराखंड पसंदीदा जगहों में शामिल हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार साहसिक खेलों को बढ़ावा दे रही है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें श्रीनगर में दुकानदार कई लोगों से लाखों रूपये लेकर भागा, सस्ते के लालच में लोग हुए शिकार

68954

You may also like