गौ तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार बड़ा एक्शन, अब गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्यवाही

January 29, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में पुष्कर धामी की सरकार अब गौ तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रही है. इसके लिए सीएम धामी के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने गौ तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लेने का ऑर्डर जारी किया है वहीं तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट लगने के साथ उनकी प्रॉपर्टी भी अटैच की कार्रवाई कभी शुरू की जायेगी. इसके तहत डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को सख्त आदेश जारी किया है. इन आदेशों में प्रदेश में गिरोह बनाकर पशुओं का अवैध रूप से परिवहन और उनकी तस्करी करने वालों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही साथ अगर कोई भी तस्कर गैंग बनाकर गौ तस्करी करता हुआ पकड़ा गया तो गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसकी सम्पति को भी अटैच किया जाएगा. यानी कि अब तस्करों पर गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि बीते साल 2022 में प्रदेश में 185 गौ तस्करी के मामले सामने आए थे. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गौ वंश पर तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किये हैं.

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Uttarakhand : औली में जल्द करवाए जाएंगे शीतकालीन खेल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की घोषणा

85264

You may also like