उत्तराखंड: जानिए कैबिनेट बैठक में क्या रहा खास

April 8, 2020 | samvaad365

देहरादून मे त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने निर्णयों के बारे मे जानकारी दी । बैठक मे 6 बिंदुओं पर चर्चा हुई, उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा सेवा नियमावली को मंजूरी दी गई, कोरोना की स्थिति पर भी चर्चा हुई।

राज्य मे लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी इस बात को भी कहा गया। कौशिक ने कहा तब्लीगी जमातियों के कारण राज्य मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी। राज्य के पास 823 पॉजिटिव  मरीजों के लिए बेड है। 455 आईसीयू है, राज्य में 251 वेंटिलेटर हैं, 31 हज़ार 77 एन-95 मास्क उपलब्ध है,

साथ ही 244 नए डॉक्टरों की जॉइनिंग हुई है। राज्य में लॉकडाउन का निर्णय केंद्र के हिसाब से लिया जाएगा।

राज्य के राशन कार्ड धारकों को अब 15 किलो गेंहू, चावल, राशन मिलेगा. राज्य के 10 लाख 27 हज़ार से अधिक राशन कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ।
राज्य के सभी विधायकों और मंत्रियों के वेतन में कटौती होगी। 30 प्रतिशत की ये कटौती होगी। सभी विधायकों की विधायक निधि में एक एक करोड़ की कटौती होगी।
(संवाद 365/ डेस्क)

https://youtu.be/vCqfKuwLeVQ

48445

You may also like