जम्मू बस धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट पर, संदिग्धों पर रखी जा रही नजर

March 8, 2019 | samvaad365

जम्मू कश्मीर में बढ़े हुवे तनाव के बीच उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. हाल ही में  जम्मू कश्मीर में हुए बस धमाके के बाद पूरे देश से लेकर यूपी और उत्तराखंड को भी अलर्ट पर रखा गया है. आपको बता दें कि हाल ही में यूपी के देवबंद से दो जैश के स्लीपर सैल्स पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस के भी कान खड़े हो गये और अब जम्मू के बस धमाके ने आतंकियों के सार्वजानिक स्थानों को टारगेट बनाने के मंसूबे साफ हो गए है जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस भी सतर्क हो गयी है.

यूपी के बाद उत्तराखंड में भी स्लीपर सेल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ़ से राज्य की ख़ुफ़िया एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिया गया है. पुलिस ने संदिग्ध छात्रों  असामाजिक तत्वों के वेरिफ़िकेशन की विशेष गाइडलाइन जारी कर दी है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर चोकसी बढ़ा दी गयी है पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है. वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है. जिससे किसी भी घटना के होने से बचा जा सके. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देश मे इस तरह के माहौल को देखते हुवे पुलिस अलर्ट है और पुलिस के द्वारा हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है.

देहरादून/ पुष्पा पुंडीर

33145

You may also like