Uttarakhand : 18 दिसंबर को होगी पुलिस की लिखित परीक्षा, यातायात व्यवस्था की योजना तैयार करने में जुटी पुलिस

December 16, 2022 | samvaad365

कुमाऊं पुलिस की मुस्तैदी की परीक्षा आगामी दो बड़े मौकों पर खासतौर पर आंकी जाएगी। 18 दिसंबर को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा होगी तो 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव। शहरों में भीड़ और यातायात व्यवस्था की योजना तैयार करने में पुलिस जुट गई है।

बृहस्पतिवार को हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट और अन्य जिलों के साथ एसएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान डीआईजी ने आगामी बड़े कार्यक्रमों के मौके पर संवेदनशीलता को देखते हुए यातायात व कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस अधिकारी जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न कराएं।

क्रिसमस व नव वर्ष पर पर्यटकों को जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए मिशन अतिथि के तहत पुलिस अपनी तैयारियों को दुरुस्त करें। इसके साथ ही व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही शहर में पिकैट, गश्त एवं पैदल गश्त को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : कोटद्वार : खाली भवन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुँचा फायर ब्रिगेड, घंटो मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

 

 

84063

You may also like