Uttarakhand Weather: आज भारी बारिश की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी, भूस्खलन का भी खतरा

July 4, 2023 | samvaad365
RAIN ALERT

उत्तराखंड में बाारिश का सिलसिला जारी है। तो मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट है। मंगलवार को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी,देहरादून में भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने इस दौरान यात्रियों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश चारधाम यात्रा में बाधक बन रही है।

यह भी पढ़ें- देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे CM धामी

प्रदेश में 150 से ज्यादा सकड़े बंद 

पहाड़ों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। उत्तराखंड में मानसून की बारिश पर्वतीय जिलों में आफत साथ लेकर आई है। पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन और बोल्डर गिरने की वजह से कई जिलों में सड़कें बंद हो गई हैं। बारिश की वजह से प्रदेश भर में 187 से अधिक सड़कें बंद हुई हैं। इन्हें खोलने में पीडब्ल्यूडी जुटा हुआ है। 75 से अधिक सड़को को खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें- SAWAN 2023: आज से शिव आस्था और भक्ति का पवित्र श्रावण मास शुरू, भोले बाबा के जयघोष से गूंजे शिवालय

नालों-नदियों के किनारे बसे लोगों को खतरा
वहीं अगले 3 दिनों के लिए भी मौसम विभाग में टिहरी और देहरादून जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने नालों और नदियों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और खतरे में होने पर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है। यात्रा करते समय लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।

89751

You may also like