उत्तराखंड की बेटी की गैंग रेप के बाद गुप्तांग और आंखों में कांच और तेजाब डाल कर की थी हत्या, आज सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया

November 7, 2022 | samvaad365

दस साल पहले दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हुए किरन नेगी सामुहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी है.

आरोपियों को लोअर कोर्ट और हाईकोर्ट से फांसी की सजा मिल चुकी थी. अब 3 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को बाइज़्ज़त बरी कर दिया है.

वारदात 9 फरवरी 2012 में दिल्ली के नजफगढ़ में घटित हुई थी. आरोपियों ने मासूम का ना सिर्फ सामुहित बालातकार किया बल्की आँखों और कान में तेजाब डाला पेचकस से आँखें फोड दी गुप्तांग में शराब की बोतल घुसा बोतल फ़ोड दी थी.

खबर सामने आने के बाद से ही लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा की यह निर्भया हत्याकांड के तरीके से ही अत्यधिक वीभत्स हत्याकांड, मेडिकल रिपोर्ट, सारे साक्ष्य, कहाँ सरकार से चूक हुई कि जिन्हें फांसी पर झूलना चाहिए था, वो बरी हो गए! अत्यधिक अविश्वसनीय लगता है सब कुछ, खैर सुप्रीम आदेश है।

(संवाद 365, विकेश शाह)

यह भी पढ़ें :   नरेंद्रनगर- ग्राम पंचायत प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोड निर्माण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

82891

You may also like