ग्रामीणों ने की अवैध हाटमिक्स प्लांट हटाने की मांग

April 12, 2022 | samvaad365

एक और जहां सरकार के नियम कानूनों को लेकर आये दिन परेशान होना पड़ता है वही दूसरी और इसके विपरीत कुछ लोग सरकार और प्रशासन के नियमों को ठेगा दिखा जाते हैं इसी तरह का एक मामला बेरीनाग तहसील से 9किमी दूर सुगल्याडी के पास पर एनपीसी नोएडा की कम्पनी पिछले 6माह से पानी प्राकृतिक स्तोत्र, हरे भरे जंगल और आबादी के बीच में बैखोफ होकर बिना अनुमति के अवैध तरीके से हाटमिक्स प्लांट लगा दिया। जिसकी जानकारी स्थानीय जिम्मेदार विभागों तक को नही है ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध हाटमिक्स प्लांट पर रोक नही लगी। हाटमिक्स प्लांट से निकलने वाले काले धुएं से जहां पर पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है वही प्राकृतिक पेयजल स्तोत्र भी खराब हो रहा है वही प्लाट के आसपास के हर भरे पेड़ भी सूखने शुरू हो गये हैं। इधर तहसील प्रशासन के द्वारा अब जांच कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है अब देखना होगा बेखौफ होकर प्लांट चलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या सिर्फ जांच तक सिमित रहता है।

संवाद 365 , प्रदीप महरा 

यह भी पढ़ें-71 परिवारों वाला जौनसार का लोहारी गांव खुद को डुबोकर देगा रोशनी , जन्मभूमि की ‘जल समाधि’ पर रोए ग्रामीण

74291

You may also like