मौसम की करवट : 23 और 24 मई को उत्तराखंड के कई जिलों में होगी बारिश , ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावनाएं

May 23, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है और इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जाहिर की है। 23 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिलों में गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावनाएं हैं। 24 मई को भी उत्तराखंड में कुछ ऐसा ही हाल रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-

61821

You may also like