उत्तराखंड में करवट ले रहा मौसम,प्रदेश के कई हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी

May 30, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में इम दिनों मौसम करवट बदल रहा है । बीती रात भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई ।वहीं अगले 24 घंटों की तो पहाड़वासियों को सचेत रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में आज कहीं-कहीं गर्जन के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का भी अनुमान है।राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।  अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। पहाड़ी इलाकों के अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। देहरादून जिले की बात करें तो यहां भी आज बारिश होने की संभावना है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-रायबरेली : कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनपद भर में चला विशेष सफाई, सैनिटाइजेशन व फॉगिंग अभियान

62061

You may also like