किसानों पर मौसम की मार… फसल को भारी नुकसान

April 27, 2020 | samvaad365

बागेश्वर में पिछले एक सप्ताह से मौसम में उतार चढ़ाव दिख रहा है, जिला मुख्यालय बागेश्वर सहित ज़िले की विभिन्न तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में कभी मौसम खुल रहा है, तो कभी गर्जना के साथ ओलावृष्टि औऱ झमाझम बारिश हो रही है. जिससे किसानों की खेतों में तैयार गेंहू की फसल को भी नुकसान हो रहा है. 25 अप्रैल को दोपहर बाद ज़िले में अचानक मौसम ने करवट बदली तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि तेज बारिश हुई, ज़िले के कपकोट, गरुड़, कांडा, कफलिग़ैर, दुगनाकुरी, शामा आदि तहसीलो में गेहूं व अन्य नक़दी फसलों एवं उत्पादित पहाड़ी फलों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं बेमौसम बारिश ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी खेतों में खड़ी गेंहू की फसलें ओलावृष्टि के चलते गेंहू के दाने खेतो में टूट कर गिर गए, साथ ही अन्य नकदी फसलों चने मसूर दालों व पहाड़ी फलों खुमानी, अखरोट को नुकसान पहुंचा है.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया )

यह भी पढ़ें-देर रात 1 बजे दुबई से दिल्ली पहुंचा कमलेश भट्ट का शव

49015

You may also like